@ अंबिकापुर // पीयूष कुमार साहू।।
कोविड-19 के चलते शिक्षा पद्धति में बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी भिलाई वाइस चांसलर डॉ. एम.के. वर्मा एवं जयसवाल निक्को इंडस्ट्री लिमिटेड रायपुर, विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर प्राचार्य डॉ. आर. एन. खरे के द्वारा 28 माड्यूलस के अनुसार 3 साल के लिए स्टूडेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम निशुल्क 4 सप्ताह एवं 6 सप्ताह के लिए निशुल्क ऑनलाइन ट्रेनिंग कराया जा रहा है।
वोकेशनल ट्रेनिंग का उद्घाटन सीएसवीटीयू वाइस चांसलर डॉ. एम. के. वर्मा एवं जायसवाल निक्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड रायपुर दिलीप मोहंती, प्रेसिडेंट एचआर रायपुर, स्पीकर शाजी थॉमस, संस्था के प्राचार्य डॉ आर एन खरे, निर्विकार गौतम सीडीसी प्रमुख, डॉ.केतन चौरसिया कार्यक्रम संचालक इत्यादि की उपस्थिति में कार्यक्रम का संपन्न हुआ।
वोकेशनल ट्रेनिंग का उद्देश्य
लॉकडाउन के पहले समस्त छात्र- छात्राओं को वोकेशनल ट्रेंनिंग अपने इच्छा अनुसार संस्था का चयन करके वे खुद प्राप्त करते थे। लेकिन कोविड-19 की विषम परिस्थिति के चलते समस्त छात्र- छात्राओं को वोकेशनल ट्रेनिंग में होने वाले परेशानी को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज के बच्चों की भविष्य को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन जायसवाल नेक्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड रायपुर के द्वारा 100 घंटे का निशुल्क ऑनलाइन ट्रेनिंग दिया जा रहा है।
वोकेशनल ट्रेनिंग का सिलेबस :-
जयसवाल नेक्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड रायपुर के द्वारा फोर्थ सेमेस्टर के लिए 6 सप्ताह और सिक्स सेमेस्टर के लिए 4 सप्ताह का निशुल्क ऑनलाइन ट्रेनिंग दिए जाना है। ट्रेनिंग में विश्वविद्यालय इंजिनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर के द्वारा 274 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराए हैं।
जिसमें 84 सिविल, 35 मैकेनिकल, 48 इलेक्ट्रिकल, 16 कंप्यूटर साइंस, 31 माइनिंग के छात्र- छात्राओं ने पंजीयन कराएं हैं।
सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम में जिसमें समस्त इंजीनियरिंग के छात्र -छात्राओं को इंटरव्यू एवं कंपनी में प्रवेश हेतु निशुल्क सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग भी दिया जा रहा है। जिसका प्रमुख उद्देश्य है
बौद्धिक ज्ञान, व्यवहारिक ज्ञान, तार्किक ज्ञान इत्यादि तीनों ज्ञान से जब इंजीनियरिंग का इंटरव्यू देना होता है तो यह तीनों ज्ञान अति महत्वपूर्ण है। जिसके लिए विश्वविद्यालय इंजिनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर निशुल्क ट्रेनिंग दिया जा रहा है।
और खास बात या है कि प्रत्येक दिन ट्रेनिंग में अलग-अलग स्पीकर उपस्थित होंगे।
जिसमें टीचरों का एक कमेटी का गठन भी किया गया है जो कि वीडियो ऑन करके छात्र-छात्राओं का मानिटरिंग करेंगे।
वोकेशनल ट्रेनिंग में सर्टिफिकेट प्राप्त करने की कुछ शर्ते :-
छात्र छात्राओं को 80% उपस्थिति एवं जयसवाल निक्को इंडस्ट्री लिमिटेड रायपुर एवं कॉलेज के द्वारा 60% का इवोल्यूशन टेस्ट कराया जाएगा। अगर उपस्थिति और टेस्ट में दिए गए सीमा से अगर कम हो जाते हैं तो उन्हें वोकेशनल ट्रेनिंग की सर्टिफिकेट नहीं दी जाएगी। इसलिए समस्त छात्र -छात्राओं को उपस्थिति एवं टेस्ट का परिणाम अच्छा लाना होगा।
वोकेशनल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट मिलने के बाद इंडस्ट्री के द्वारा नौकरी का सुनहरा अवसर :-
अगर छात्र-छात्राएं वोकेशनल ट्रेनिंग में पास हो जाते हैं और सेमेस्टर कंप्लीट हो जाते हैं तो जयसवाल लिमिटेड इंडस्ट्री के द्वारा इंटरव्यू एवं योग्यता के अनुसार उन छात्र-छात्राओं को नौकरी दिया जाएगा।
छात्र छात्राओं के लिए खुशखबरी बचे हुए सेकंड सेमेस्टर, सिक्स सेमेस्टर, लैटरल एंट्री, बैकलॉग समस्त रिजल्ट आज घोषित कर दिया जाएगा।
जिन छात्र -छात्राओं को डिग्री में हो रही परेशानी उनका विश्वविद्यालय द्वारा एक टीम गठित करके सीएसवीटीयू भेजकर बचे रुके हुए डिग्री दिलाने का वादा प्राचार्य ने किए।
कुछ ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जो ऑफलाइन मोड में ट्रेनिंग करना चाहते हैं वह अपने स्वयं की जिम्मेदारी से कहीं भी लैंप लाइटिंग का ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं। जब तक पूर्ण लॉकडाउन नहीं खुल जाता तब तक कॉलेज द्वारा लिखित आदेश नहीं दिया जाएगा। अगर ऑनलाइन माध्यम से किसी अन्य संस्था में ट्रेनिंग करना चाहते हैं तो कार्यक्रम प्रमुख निर्विकार गौतम से परमिशन लेकर आगे की ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं।
प्राचार्य डॉ. आर एन खरे की अच्छी पहल :-
इस बार बचे हुए समेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षा पहले एवं थ्योरी का परीक्षा बाद में कराया जाएगा।
प्रेजेंटेशन के लिए भी क्या कहें प्राचार्य :-
बीटेक 8 सेमेस्टर प्रेजेंटेशन एवं फोर्थ सेमेस्टर एमटेक प्रेजेंटेशन इसके लिए प्राचार्य की उपस्थिति में एक टीम गठित किया जाएगा और प्राचार्य के प्रत्यक्ष छात्र- छात्राओं को प्रेजेंटेशन देना होगा।
सीएनबी लाइव संवाददाता पीयूष कुमार की ओर से कॉलेज की बिल्डिंग शिफ्टिंग की भी बात प्राचार्य से बोला गया। प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि जुलाई में शिफ्टिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए प्राचार्य के द्वारा समस्त छात्र-छात्राएं इस कोविड-19 के गाइडलाइन को पालन करते हुए ऑनलाइन माध्यम से सुरक्षित एवं ईमानदारी पूर्वक ऑनलाइन ट्रेनिंग का भरपूर फायदा उठाएं।