@ रायपुर //प्रेम साहू।।
भाजपा जिला महामंत्री सुभाष जालान, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी साहू एवं भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने महासमुंद से लगे ग्राम बेमचा के एक परिवार की महिला द्वारा अपनी पाँचों बेटियों के साथ की गई आत्महत्या को हृदयविदारक घटना बताते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। गंगाजल हाथ में लेकर शराबबंदी का जो वादा कांग्रेस ने किया था, अगर उसे वे निभा देते तो ये 06 जानें बच जातीं। शराबबंदी पर विश्वासघात के लिए छत्तीसगढ़ की मातृ-शक्ति कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कभी माफ नहीं करेगी । भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर जमकर आरोप लगाते हुए कहा लॉकडाउन के दौरान स्प्रिट पीने से हुई मौतों पर प्रदेश सरकार ने यह तर्क देकर कि, शराब नहीं मिलने के कारण लोग स्प्रिट आदि पीकर मर रहे हैं, शराब की ऑनलाइन बुकिंग और होम डिलीवरी शुरू की ताकि शराबप्रेमियों की जान बचाई जा सके। तो अब, जबकि शराब पीने के कारण पारिवारिक कलह बढ़ी है और उससे लोगों की जान जा रही है, क्या प्रदेश सरकार लोगों की जान बचाने के लिए शराबबंदी करेगी । कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझते परिवारों में महिलाएँ रोज-रोज की कलह के चलते जीवन से हताश होकर आत्मघात का कठोर निर्णय लेने विवश हो रही है । प्रदेश सरकार को अब पूर्ण शराबबंदी के अपने वादे पर पूरी संज़ीदगी व संवेदना के साथ अमल करना चाहिए, अन्यथा शराबखोरी के चलते आत्मघात की बढ़ती प्रवृत्ति और अन्य अपराधों में इजाफे के चलते प्रदेश में परिवारों की तबाही के साथ-साथ गंभीर सामाजिक संकट उत्पन्न हो जाएगा।