@ रायपुर // प्रेम साहू।।
2 वर्ष से लंबित परीक्षा अब होगी आयोजित,
अब नर्सिंग छात्र दे सकेंगे परीक्षा, आदेश हुआ जारी
नर्सिंग छात्रों में खुशी की लहर मिठाई खिलाकर एक दूसरे को दे रहे हैं बधाई
छात्र हित की लड़ाई रहेगी जारी, छात्र हित के लिए लाठी, डंडे खाने और जेल जाने को तैयार - प्रदीप साहू
रायपुर छत्तीसगढ़ दिनांक 21 जून 2021। अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू व अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कहा स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाली नर्सिंग छात्र जिन्होंने कोरोना काल में अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना मरीजों की सेवा की था। नर्सिंग परीक्षा 2 वर्षों से नहीं होने के कारण छात्रों का भविष्य अंधकार मय हो रहा था। इसी परिपेक्ष्य में विगत दिनांक 18 जून 2021 को तीन दिन पहले जोगी कांग्रेस ने प्रदेशभर के सैकड़ों नर्सिंग छात्रों के साथ राजधानी में एक बड़ा आंदोलन खड़ा कर दिया। जिसके दबाव में सरकार को छात्रों के परीक्षा आयोजित करने के लिए विवश होना पड़ा।
इसके पूर्व विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा परीक्षा के नाम पर टालमटोल किया जा रहा था लेकिन जोगी कांग्रेस के आंदोलन असर पड़ा कि अब स्वास्थ्य मंत्री टी एस बाबा ने स्वास्थ्य अधिकारियों को फटकार लगा दी जिसके बाद विभाग ने परीक्षा आयोजित करने की आदेश जारी कर दी है। आगामी दिनाक 6 जुलाई 2021 को नर्सिंग छात्रों का परीक्षा होगा। परीक्षा की घोषणा के बाद नर्सिंग छात्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और वह लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं।
इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए प्रदीप साहू और रवि चंद्रवंशी ने कहा छात्र हित की लड़ाई आगे भी हम जारी रखेंगे छात्र देश और समाज के भविष्य हैं। इनके हर समस्या के समाधान के लिए इनकी आवाज को बुलंद करते रहेंगे । वक्त आने पर छात्र हित के लिए लाठी डंडे खाने के साथ ही जेल जाने के लिए भी हम तैयार हैं।