@ कांकेर // पीयूष कुमार साहू।।
कांकेर जिला युथ समन्वयक गोविंद सिन्हा ने मनाया जन्मदिन संगठन के लोगो ने दी बधाई ।
उज्ज्वल भविष्य की कामना भी जन्मदिन की बधाई देने पर पर गोविंद सिन्हा ने सबका आभार व्यक्त किया और सबका स्नेहाशीष इसी तरह मिलता रहे कहते हुए उन्होंने लोगो को एक बात कही नेकी कर दरिया मे डाल करने को कही इस दौरान उसने अपने जन्मदिन पर वृक्षारोपण किया । और लोगो को भी जन्मदिन पर एक वृक्ष लगाने को प्रेरित किया ।