Big News :- विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर... कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता अभियान का दूसरा वेबीनार संपन्न अतिथियों ने क्या कहा खबर में पढ़िए विस्तार से...-

Big News :- विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर... कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता अभियान का दूसरा वेबीनार संपन्न अतिथियों ने क्या कहा खबर में पढ़िए विस्तार से...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ अंबिकापुर //पीयूष कुमार साहू।।
शिविर के दूसरे दिवस का विवरण 
 विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर के रेड रिबन क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सात दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता के ऊपर कार्यक्रम का आयोजन आरआरसी नोडल ऑफिसर महीधर दुबे एवं एनएसएस इंचार्ज डॉ वी के द्विवेदी के द्वारा कराया गया , जिसके दूसरे दिवस पर कोरोना के दौरान स्वस्थ और स्वछता का वेबिनार कराया गया जिसमे सर्वप्रथम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर एन खरे के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया और presentaion द्वारा स्वस्थ और स्वछता के महत्व को बड़ी हि सरलता और खूबसूरती से समझाया गया तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि नीतू मंडावी(youth officer RRC, raipur ) के द्वारा बताया गया की हम अपने स्वास्थ को कोरोना के दौरान कैसे ठीक रख सकते है। और उसमे सुधर कैसे ला सकते है उन्होंने समझाया की कोरोना दौरान हम कैसे सभी दिशा निर्देश का पालन कर सकते है और अपने आप को ही नहीं बल्कि दुसरो को भी जागरूक कर सकते है की इस समय कैसे अपने स्वस्थ को अच्छा रख सके इसके पश्चात सभी छात्र- छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के प्रश्न उत्तर भी किए गए जिनका जवाब हमारे अतिथि गण के द्वारा दिए गए और सभी छात्र -छात्राओं के सारे संदेह को दूर किया किया कार्यक्रम के अंत में भानु प्रताप गंधर्व ।( RRC volunteer) के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया । मंच का संचालन दीपक कुमार शाह के द्वारा हुआ। कार्यक्रम में कॉलेज के कैंपस एंबेसडर हर्ष शर्मा भी शामिल थे, और महाविद्यालय के संयोगिता पैकरा, चंदा दुबे, कनिष्क पांडे, प्रियम तिवारी, विशालजीत प्रकाश शामिल हुए।
To Top