बी.सी.आर.(BCR News) न्यूज़ कोविड-19 में अच्छे कार्य करने वालों को दिए कोरोना योद्धा प्रशस्ति प्रमाण पत्र...-

बी.सी.आर.(BCR News) न्यूज़ कोविड-19 में अच्छे कार्य करने वालों को दिए कोरोना योद्धा प्रशस्ति प्रमाण पत्र...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ बेमेतरा 
 बेमेतरा के ग्राम बुंदेला से छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार सिंगर लक्ष्मण राजपूत BCR NEWS बाॅलीवुड सिने रिपोर्टर के द्वारा कोरोना योध्दा सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया लक्ष्मण राजपूत कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मुझे यह सम्मान मिला मेरा काम को देखते हुए दिया गया है इस कोरोना महामारी के चलते असहाय जरूरत मंद को मितानिन आशा दीदी एवं लक्ष्मण राजपूत के द्वारा जो भी जरूरत समस्या आया सुविधा करा गया और सर्दी खांसी बुखार जिसे जो जरूरत था दवाई मास्क भोजन पानी उपलब्ध कराया गया अब अभी सब ठीक है स्वस्थ है फिर भी शासन की दिशा निर्देश अनुसार नियम के तहत रहेना चाहिए संदेश समय समय में गली भम्रण करके दिया जाता है मास्क लगाना जरूरी है साबुन से हाथ धोइए दो मिनट लगभग दो गज दुरी बनाइए संदेश दिया जाता है आप सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें इतना बताकर BCR NEWS बाॅलीवुड सिने रिपोर्टर अजय शास्त्री को बहुत बहुत धन्यवाद दिया और साथ में सभी मिडिया पाटर्नर को CNB Live NEWS AND AP NEWS को धन्यवाद दिया सिंगर लक्ष्मण राजपूत।
To Top