@बलरामपुर//कमल चंद साहू।।
बलरामपुर जिले के विकासखंड वाड्रफनगर संकूल बसन्तपुर में शिक्षकों और छात्रों की मेहनत ला रही रंग, कोरोना काल में स्कूल है बंद तो आमाराइट योजना से घर में प्रोजेक्ट तैयार कर रहे बच्चे।
कोरोना काल के दौरान सभी स्कूल बंद हैं जिससे विद्यार्थियों के अध्ययन अध्यापन कार्य मे विराम सा लग गया है, पालक भी चिंतित हो उठे थे कि उनके बच्चे इस दौर में अत्यधिक पिछड़ते चले जायेंगे ऐसे समय मे आशा कि किरण लेकर आई स्कूल शिक्षा विभाग की अभिनव पहल आमाराइट जिसमे विद्यार्थियों को उनकी कक्षा के अनुरूप कुछ प्रश्न तैयार कर दिए गए हैं जिसे बच्चे घर पर पालकों के सहयोग तथा शिक्षकों के मार्गदर्शन से पूरा किया जाना है।
वाड्रफनगर विकासखण्ड के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आर एल पटेल एवम् सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री मनीष कुमार के विशेष सहयोग एवम मार्गदर्शन से अब इसका प्रभाव गांव गांव में देखने को मिल रहा है।
संकुल बसन्तपुर में शिक्षक बच्चों के घर घर जाकर प्रश्न पत्र की हार्ड कॉपी उपलब्ध करा रहे हैं तथा शिक्षक पालकों से मोबाईल पर सम्पर्क करके पालकों को प्रश्नपत्र की विस्तृत से समझा रहे हैं,और बच्चे हल कर रहे हैं। इस अभिनव पहल में संकुल केंद्र बसन्तपुर के संकुल समन्वयक दुर्गेश सिंह एवम संकुल प्राचार्य अजय सिंह का मार्गदर्शन एवम सहयोग शिक्षकों को मिलता रहा है।