छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, राजीव भवन, शंकर नगर चौक, रायपुर से चंद्रशेखर शुक्ला प्रभारी महामंत्री संगठन ने बेतहाशा बढ़ती महंगाई को लेकर बकायदा अपने लेटर पैड में उल्लेख कर विरोध प्रदर्शन की जानकारी दी है।
उन्होंने अपने समस्त संगठनों को आह्वानवित्त करते हुए कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में पेट्रोलियम उत्पादों सहित आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन अंतर्गत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से प्राप्त निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी ने प्रदेश के समस्त जिला तथा ब्लॉक मुख्यालयों में 11 जून 2021 दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक स्थानीय स्तर पर स्थित पेट्रोल, डीजल पंपों के समक्ष प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किए जाने का निर्णय लिया गया है।
आयोजित विरोध प्रदर्शन में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जायेगा। इस महंगाई से देश के समस्त मशीनरी उद्योग धंधों का जहां कार्य संपादन किया जा रहा है ऐसे सभी लोगों में रोष व्याप्त है। खासकर मशीनरी उद्योग धंधों के लिए डीजल पेट्रोल की अति आवश्यकता होती है जोकि दिनों दिन महंगाई आसमान को छूती जा रही है।