@ डौंडी
डौंडी ब्लाक के ग्राम नर्राटोला में गुरुवार को कोरोना टीका शिविर लगाया गया। पूर्व में कोरोना टीका के प्रति जन सामान्य की बढ़ती दूरी को देखते हुए गांव में शहीद वीर नारायण सिंह युवा संगठन के युवाओं द्वारा टीका लगवाने के लिए युवाओं को एवं समस्त ग्राम वासियों को प्रेरित किया गया एवं टीका के प्रति जागरूक किया गया।
एवं टीकाकरण स्थल पर अपनी सेवाएं दिए और सभी डॉक्टर स्टाफ और गांव का सहयोग किया।
टीका के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गांव के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक के आर चंदेल एवं नंदू यादव एवं समस्त शिक्षकों के द्वारा ग्राम वासियों को टीका के प्रति जागरूक किया गया इस प्रकार जागरूक करने के लिए पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक के आर चंदेल सर ने एवं अन्य शिक्षकों ने खुद सामने आकर टिका लगवाया और अन्य ग्रामीणों को टीका के प्रति प्रेरित किया ।
इस प्रकार दिनांक 24/06/ 2021 को लगभग 200 से 250 लोगों ने टीका के प्रति रुझान दिखाते हुए टीकाकरण कराया।जिसमें गांव के युवाओं की अहम भूमिका रही।
जबकि पूर्व में गांव में दो शिविर में 10 से 12 लोग ही टीकाकरण कराए थे
इस टीकाकरण शिविर के लिए शहीद वीर नारायण सिंह युवा संगठन ग्राम नर्राटोला समस्त डॉक्टर एवं सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त करते हैं।