लोगों को हो रही समस्याओं को ले कर आज़ाद सेवा संघ (ASS) द्वारा नगर निगम में सौंपा गया ज्ञापन...

लोगों को हो रही समस्याओं को ले कर आज़ाद सेवा संघ (ASS) द्वारा नगर निगम में सौंपा गया ज्ञापन...

@सरगुजा//CNB Live News।। 
शहर के कई वार्डों में हो रहे समस्या को लेकर आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा की उपस्थिति में सरगुजा जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह के नेतृत्व में नगर निगम को ज्ञापन सौंपकर की गई निम्नलिखित मांग -

1. सफाई कर्मियों द्वारा कुछ वार्ड में रोज नही आने एंव 4-5 दिनो के अंतराल में आने के कारण कचरा घर में ही जमा होता जाता हैं जिससे लोग अपना कचरा बाहर फेंक देते हैं और गंदगी फैलने लगती है । जैसे गुरुद्वारा वार्ड एंव वार्ड नं 01 चांदगीराम टावर्स के बाहर नाली पैक नही होने के कारण बहुत बदबू आती हैं और नाली कि गंदगी से मच्छर पनपते हैं और बहुत सी बिमारीयाँ होने का खतरा बढ़ता है अतः नाली पैक करवाया जाये।

2. शहर के कई इलाकों की सड़कों में बहुत सारे गड्ढे हो गए हैं  जिन्हें भरना अति आवश्यक है क्योकि बारिश के मौसम में इन गड्ढो में पानी भर जाता हैं जिससे दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता हैं और पानी के जमाओ से मच्छर , किडे़-मकोडे़ पनपते हैं जिससे कई प्रकार कि बिमारीमयाँ होती हैं। गड्ढे वाले स्थान जैसे - महामाया रोड, ज़िला हॉस्पिटल रोड, साइनस काॅलेज साइड, पी. जी काॅलेज साइड आदि।

3. शहर में घूमते पशुओं जैसे गाय, कुत्ते आदि के कारण कई बार दुर्घटना होती हैं जिसमें कई लोगों की जाने भी चली जाती हैं और कई पशुओं के भी जाने चली जाती हैं तो इस समस्या का निवारण करें।

4. शहर में बढ़ रहे मच्छरों के कारण बहुत सारे बीमारियां फैलती हैं जिसके लिए शहर में मच्छरों को मारने वाली दवाइयों का छिड़काव करवाना चाहिए।

ज्ञापन देते वक्त उपस्थित रहे आजाद सेवा संघ सूरजपुर जिला अध्यक्ष तुलेश्वर जयसवाल आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता उपाध्यक्ष प्रथम कश्यप विद्यालय प्रभारी पीयूष प्रजापति जिला सचिव अमित सिंह आजाद सेवा संघ सरगुजा के उपाध्यक्ष गणेश मिश्रा उपस्थित रहे।
To Top