जरही: नगर पंचायत अध्यक्ष बीजू दासन के जन्मदिवस के अवसर पर कांग्रेसियों के द्वारा नगर पंचायत जरही तहसील कार्यालय के सामने में पौधा रोपण कार्य किया गया।
इस दौरान एल्डरमैन प्रवीन सिंह भोला ने इस जन्मदिवस के अवसर पर यह संदेश दिया कि "मानव जीवन के लिए पर्यावरण बहुत महत्व पूर्ण है आज हम सबको संकल्प लेना है कि आपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए।"
आज विश्व में महामारी कोरोना वायरस के दौरान जिसरह से अक्सिजन की कमी हुई जिसे मानव जीवन को बहुत आघात पहुंचा उन्होनें युवाओं को बताया कि युवा पीढ़ी को आज समझना होगा कि, हम किस तरह से पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान दे लगातार होता जलवायु परिवर्तन चिंता का विषय इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा।
पौधा रोपण के दौरान युवा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के हाथो फल दार पौधे रोपे गए और पौधों को ज्यादा से ज्यादा लगाने की अपील की इस अयोजन में प्रवीन सिंह भोला,कमला यादव, सिद्धनाथ शर्मा,प्रेम राजवाड़े,परवेज खान, हसनैन खान, अरविंद विश्वकर्मा,घनश्याम शर्मा, सीएस पैकरा,इरफान खान, जे पी गुप्ता, रवि महंत, धर्मलाल राजवाड़े, महेंद्र यादव शामिल थे।