@कोटा(वेब डेस्क)//CNB Live News।।
रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रिंगवार के आश्रित ग्राम पिपरपारा में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
पिपरपारा का रहने वाले भावन सिंह पिता गुलाब सिंह (उम्र 60) और उसका बेटा सियाराम (उम्र 30) दोनों आंगन में सोए हुए थे। मंगलवार सुबह जब घर के अन्य सदस्य सोकर उठे तो गुलाब सिंह की खून से तथपथ लाश बाड़ी में मिली।
आरोपी ने बसुले से गला काटकर पिता को मौत के घाट उतार दिया। मामले में रतनपुर पुलिस ने बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
शव को पंचनामा बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
शव को पंचनामा बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।