ट्रेन के चपेट में आने से 31 वर्षीय शिक्षक की मौत...

ट्रेन के चपेट में आने से 31 वर्षीय शिक्षक की मौत...

@समस्तीपुर//CNB Live News।।
समस्तीपुर - बरौनी रेल खंड के दलसिंहसराय के 35 नंबर गुमती के पास ट्रेन के चपेट में आने से शिक्षक की मौत हो गई। मृतक शिक्षक की पहचान तभका निवासी 31 वर्षीय श्रवन कुमार के तौर पर हुई है, मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक श्रवन कुमार बाईक से अपने घर जा रहा था। 

इसी दौरान उसे शौच का एहसास हुआ और दलसिंहसराय के 35 नंबर गुमती के पास शौच करने लगा इसी बीच ट्रेन आ गई और वह ट्रेन के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। शिक्षक विभूतिपुर के मालपुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय का शिक्षक था।  
To Top