भाजयुमो सरगुजा नें 12वीं की परीक्षा प्रक्रिया पर रोक लगाने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन...

भाजयुमो सरगुजा नें 12वीं की परीक्षा प्रक्रिया पर रोक लगाने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन...

@सरगुजा//धीरज सिंह।।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश के आह्वान पर आज छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में भाजयुमो जिला अध्यक्ष के द्वारा कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदया को ज्ञापन प्रेषित किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के 290000 विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर 12वीं की परीक्षा की प्रक्रिया पर रोक लगाने  की मांग की गई। 

भाजयुमो जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने बताया कि छत्तीसगढ में अभी हम दूसरी लहर से पूरी तरह उबर नहीं पाए है और अब विशेषज्ञों की मानें तो तीसरी लहर आने की आशंका  हैं। जिसमें बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा बताया जा रहा है, ऐसे समय में किसी भी स्थान पर किसी भी विषय में भीड लगाना सुरक्षित नहीं होगा। 

छत्तीसगढ़ में 12वीं के लगभग 290,000 विद्यार्थी परीक्षा के उत्तर पुस्तिका ले जाएंगे फिर वापस लाकर जमा ,करेंगे ऐसे में संक्रमण का खतरा बना रहेगा। संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई की परीक्षा रद्द कर दी गई एवं देश के अनेक राज्यों ने भी 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है और छत्तीसगढ़ सरकार को भी बच्चों को हित को देखते हुए 12वीं की परीक्षा की उत्तर पुस्तिका कलेक्ट करने के नाम पर भीड़ एकत्रीकरण पर रोक लगाना चाहिए एवं सरकार को इस विषय पर पुनर्विचार करना चाहिए। 

ज्ञापन सौंपने के दौरान कोवीड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख संजीत सिंह ,कन्या शक्ति संयोजिका दीक्षा अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रिया सिंह, जिला महामंत्री संजीव वर्मा और अंशुल श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
To Top