@ छत्तीसगढ़ // पीयूष कुमार साहू।।
7 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर @Chhattisgarh yog association एवं श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में शानदार वर्चुअल योग प्रोटोकॉल का आयोजन किया गया,
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, व असम से भी योग साधकों ने जुड़कर योगाभ्यास किया,
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र विशी जी ,श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रक्षा सिंह जी ने संयुक्त रूप से किया,व सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की,
योग प्रोटोकाल का अभ्यास छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन के योग एक्सपर्ट श्रीमति पूर्वी वर्मा,श्रीमती संघमित्रा साहु व तामेश्वर गायकवाड द्वारा सुंदर अभ्यास कराया गया।
पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में भोजेन्द्र साहू (कोषाध्यक्ष-छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन) जी का विशेष योगदान रहा।