@सरगुजा//अविनाश यादव।।
आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा के सरगुजा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में संचालक कार्यालय आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित, जाति विकस, अटल नगर रायपुर, छत्तीसगढ़ को सरगुजा संभाग आयुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर बताया कि महाविद्यालयों अनुसूचित छात्रों के छात्रवृत्ति का फॉर्म भराया जा रहा है उसकी अंतिम तिथि 17/06/2021 है, और अभी तक बहुत सारे छात्र फॉर्म नहीं भर पाए हैं क्योंकि सरगुजा संभाग के 1,2 जिलों में लॉकडाउन लगा हुआ था और लॉकडाउन अभी हाल ही में ही खुला है।
जिस वजह से वहां के छात्र ऑनलाइन छात्रवृत्ति वंचित रह गए हैं और दूसरा कारण यह है कि बहुत से छात्रों के साथ आय प्रमाण पत्र को लेकर भी समस्या हो रही है जिस वजह से वह भी छात्र फॉर्म भरने में वंचित हो रहे हैं इसलिए आज़ाद सेवा संघ छात्र मोर्चा सरगुजा के द्वारा 10 दिवस छात्रवृत्ति के फॉर्म के तिथि को को बढ़ाया जाए जिससे जो छात्र फॉर्म भरने में वंचित हो रहे हैं उन्हें फॉर्म भरने का मौका मिल सके और सरगुजा संभाग आयुक्त महोदय के द्वारा आश्वासन देते हुए कहा की हम इस पर उजित निर्णय लेंगे।
आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा यह मांग करता है कि छात्र हित छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की तिथि को 10 दिवस और बढ़ाया जाए।
ज्ञापन सौंपते दौरान जिलाउपाध्यक्ष प्रथम कश्यप, अमित सिंह,अंकित आदि उपस्थित रहे।