@समस्तीपुर//CNB Live News।।
उजियारपुर प्रखंड के लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत के बाबूलाल चौक के पास पिकअप और बाइक में टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई जिसकी पहचान निकसपुर पंचायत वार्ड पांच के रामाज्ञया भारती के पुत्र कोमल भारती उम्र (22)और सुशील भारती उम्र (19) रूप में की गई।
पीड़ित परिवार वालों का कहना है कि दोनों भाई हायाघाट से छविया कर रात के करीब 8:30 बजे घर लौट रहा था कि उसी दौरान उजियारपुर से समस्तीपुर की ओर जा रही पिकअप से टक्कर होने के बाद बाइक सवार रोड पर गिर गई।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों भाई को पीएचसी में भर्ती कराया गया लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण दोनों भाई को समस्तीपुर हॉस्पिटल रेफर करने के दौरान रास्ते में कोमल भारती की मौत हो गई दूसरे का भी स्थिति गंभीर है वहीं पिकअप ड्राइवर पिकअप लेकर भाग निकलने में सफल रहे।