@समस्तीपुर//CNB Live News।।
कोरॉना संक्रमण के दौरान खून की कमी को देखते हुए बिहार यूथ फेडरेशन रक्तदान समूह ने स्वक्छिक रक्तदान का आयोजन किया गया।शिविर में राकेश कुमार,मोहम्मद जमाल कुरैशी,संजय कुमार गोयनका,सरफराज अंसारी,सरफराज लड्डन,मोहम्मद जमाल,ओजस्वी चुग,आफताब आलम विकी,मोहम्मद गुफरान,मोहम्मद अफजल सोनू ने रक्तदान किया।इस मौके पर फेडरेशन के सदर मोहम्मद तमन्ना खान ने कहा कि कोरोणा काल में खून की कमी और लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए फेडरेशन ने स्वाक्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
उन्होंने रक्तदान में भाग लेने वाले रकतवीर योद्धाओं के प्रति आभार वयक्त किया।मौके पर रूबैद आलम,मोहम्मद गुफरान,मोहम्मद नौशाद,वसीम अहमद,सरदार मंजीत सिंह,मोहम्मद फिरोज,मोहम्मद कादिर,सुनील कुमार गुप्ता, सलीम दुर्रानी आदि मौजूद थे।