@महासमुंद(वेब डेस्क)//CNB Live News।।
शहर के पाश कॉलोनी कॉलेज रोड में पुलिस ने शुक्रवार दोपहर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक ग्राहक और दो महिला को गिरफ्तार किया है, जिस्मफरोशी से जुड़े तीनों पर पीटा एक्ट के तहत करवाई की गई है।
ऐसे हुआ सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ :
टीआई शेरसिंह बंदे ने बताया कि सूचना पर रेड कार्रवाई की गई, जिसमें रायपुर अमलीडीह निवासी प्रहलाद रंगवानी उर्फ बल्लू और महासमुंद की महिला संदिग्ध हालत में पकड़े गई है. जिस्मफरोशी का धंधा संचालित करने वाली महिला भी पकड़ी गई. पुलिस ने तीनों पर मामला दर्ज किया है.
पहले भी पकड़ी जा चुकी है महिला दलाल :
गौरतलब हैं कि महिला दलाल इससे पहले भी जिस्मफरोशी का धंधा करने के मामले में जेल जा चुकी है. कुछ महीने पहले भी महिला दलाल के घर से एक पुलिस की नगर सैनिक महिला और 4-5 अन्य लड़कियों के साथ पुरुष ग्राहक गिरफ्तार किए गए थे.