खूंटी के थाना सोनाहातु में गांव बरसालडीह की ये घटना है. गोदाधर लोहरा ने अपने छोटे भाई राम सिंह लोहरा की सब्बल से वार कर हत्या कर दी. बड़े भाई को शक था कि उसकी पत्नी के साथ उसका अवैध संबंध है. इसको लेकर पहले भी कई बार दोनों में कहा सुनी हुई थी. बड़े भाई ने कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
बताया गया है कि बीती रात गोदाधर लोहरा ने छोटे भाई को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा, जिसके बाद वह अपना आपा खो बैठा और छोटे भाई पर पास में ही रखे सब्बल से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।