@राजनांदगांव//CNB Live News।।
संस्कारधानी राजनांदगांव से 13 किलोमीटर दूर ग्राम करमतरा (सिंघोला) में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिन अपने जान जोखिम में डालकर कोरोना महामारी से लड़ने के लिए काम कर रहे हैं। प्रत्येक घरों में जाकर 18+सभी सदस्यों को वैक्सिन लगवाने के लिए प्रेरित करते हुवे सदस्यों के तबियत की स्थिति, बच्चो के देखभाल व उनके स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारी ले रहे हैं।
लोगों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत व मास्क और सेनेटाइजर लगाते रहने की सलाह देते हुवे कोरोना महामारी से लड़ने के व ब्लैक फंगस से सावधान रहने के लिए जनता को प्रेरित कर रहे हैं।इन सभी कार्यों में ग्राम के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कामेश्वरी साहू,सरस्वती साहू, मोतिम यादव,अनुसुइया साहू सहायिका सेवती बाई, प्रभा बाई, ओमकुमारी, चंद्रिका बाई एवं मितानिन दुलारी बाई,उषा बाई, दुरपति बाई व ग्राम के सरपंच श्रीमती रोमेश्वरी साहू सभी मिलकर अपना सेवा प्रदान कर रहे हैं।
समाचार प्रेषक : धनंजय साहू।