@समस्तीपुर//CNB Live News।।
समस्तीपुर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में चलंत टीकाकरण अभियान की समीक्षात्मक बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में की गई। बैठक में नोडल पदाधिकारी टीकाकरण कोषांग सह निदेशक डीआरडीए, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय प्रशाखा, कोविड 19 पोर्टल के वरीय पदा0 सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, यूनिसेफ के एसएमसी सईदनकी, आरबीएस के पदाधिकारी डॉ0 विजय, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ0 सुधानंद, केयर इंडिया से डॉक्टर प्रशांत अविकल आदि उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिये गये।
चलंत टीकाकरण अभियान जिसमें 45 + वर्ष वाले लोगों को उनके पंचायत में टीकाकरण की सुविधा हेतु चलंत टीका एक्सप्रेस के माध्यम से टीकाकरण की व्यवस्था प्रारंभ की जाय। टीका एक्सप्रेस के माध्यम से 45 + वर्ष आयु के लोगों का टीकाकरण दिनांक 26 मई 2021 से शुरू किया जाएगा। उक्त तारीख से संबंधित कार्यक्रम के सुभारंभ की जानकारी प्रेस प्रतिनिधियों से साझा की जायेगी। इसमें बड़े प्रखंडों में 02 टीका एक्सप्रेस और छोटे प्रखंडों में 01 टीका एक्सप्रेस चलाई जाएगी। टीका एक्सप्रेस के माध्यम वैसे पंचायतों में रोस्टरवार टीकाकरण का कार्य किया जाएगा जहां स्थाई टीकाकरण केंद्र स्थापित नहीं है। चिन्हित स्थानों की सूची एक दिन पूर्व क्षेत्र के संबंधित पदाधिकारी से साझा की जायेगी जिसके आलोक में क्षेत्र के लोगों को जागरूक करेंगे।
गांव / टोला क्षेत्र में टीकाकरण करने के हेतु संबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य व्यक्तियों तथा आशा, एएनएम, जीविका इत्यादि का भी सहयोग लिया जाएगा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी शिक्षकों और उनके परिवार के सदस्यों (45+) और डीपीएम जीविका, सभी जीविका दीदी और उनके परिवार के सदस्यों (45+) के टीकाकरण हेतु नोडल पदाधिकारी टीकाकरण कोषांग से समन्वय स्थापित कर टीकाकरण कार्य में सहयोग करेंगे।
टीकाकरण से संबंधित जागरूकता हेतु संदेश सभी 45 + आयु के व्यक्तियों को एसएमएस के माध्यम से मिले ऐसी व्यवस्था करने हेतु डीआईओ, एनआईसी को निर्देशित किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि टीका एक्सप्रेस के संचालन से उम्मीद है कि समस्तीपुर जिले में टीकाकरण अभियान नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।