@रायपुर// पीयूष कुमार साहू।।
छत्तीसगढ़ राज्य के सवर्प्रथम महिला राज्यसभा सांसद छाया वर्मा को उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर रायपुर जिला NSUI जिला संयोजक सुर्यप्रताप बंजारे ने अपने ओफिशल एकाउंट से ट्वीट कर दीया बधाई। उनके स्वस्थ जीवन के मंगलकामना भी किए हैं।
पार्लियामेंट में छत्तीसगढ़ी भाषा के बोली को छत्तीसगढ़ की मातृ भाषा की मांग को निडरता से रखने वाली तेज तर्रार आयरन लेडी से छत्तीसगढ़ के पूरे युवा बहुत ही प्रभावित हैं उनके कुसल नेतृत्व का पूरे छत्तीसगढ़ तो क्या भारत मे उनको जाना जाता हैं।