@छत्तीसगढ़(वेब डेस्क)//CNB Live News।।
रायपुर रेल मंडल के बीच चलने वाली मेमू स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया गया है। कोरोना और लॉकडाउन के चलते यात्रियों की संख्या नहीं होने के चलते रेलवे ने कुछ पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों को रद्द किया है। अंबिकापुर-जबलपुर और नागपुर-रायपुर रेल मंडल मध्य चलने वाली मेमू स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। इसके अलावा डोंगरगढ़-रायपुर के मध्य चलने वाली मेमू स्पेशल को रद्द किया गया है।
रद्द होने वाली ट्रेनों की जानकारी:
01265 जबलपुर-अंबिकापुर, स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 13 मई 2021 से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी।
01266 अंबिकापुर-जबलपुर, स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 14 मई 2021 से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी।
मेमू स्पेशल ट्रेने जो हैं रद्द :
08709 रायपुर-डोंगरगढ़, मेमू स्पेशल दिनांक 13 से 30 मई 2021 तक रद्द रहेगी।
08710 डोंगरगढ़-रायपुर, मेमू स्पेशल दिनांक 14 से 31 मई 2021 तक रद्द ।
08746 रायपुर-गेवरा रोड, मेमू स्पेशल दिनांक 13 से 30 मई 2021 तक रद्द ।
08745 गेवरा रोड-रायपुर, मेमू स्पेशल दिनांक 14 से 31 मई 2021 तक रद्द ।
08861गोंदिया-झारसुगुड़ा, मेमू स्पेशल दिनांक 13 से 30 मई 2021 तक रद्द ।
08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया, मेमू स्पेशल दिनांक 14 से 31 मई 2021 तक रद्द ।