सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटगांव में लगाए गए 5ऑक्सीजन बेड
May 12, 2021
भटगांव:नगर पंचायत भटगांव के अध्यक्ष द्वारा अपने अध्यक्ष निधि से नागरिकों के जीवन रक्षा हेतु 5 नग बेड ऑक्सीजन सिलेंडर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव को उपलब्ध कराया गया है अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता द्वारा अपने निधि से प्रदत्त सामग्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव को सुपुर्द किया गया आज क्षेत्र के विधायक छत्तीसगढ़ शासन संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े जी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव पहुंचकर निरीक्षण किया गया प्रभारी चिकित्सक को क्षेत्रवासियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जीवन रक्षा के समस्त उपाय किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है निरीक्षण के दौरान संसदीय सचिव द्वारा अस्पताल परिसर में जांच केंद्र व स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन किया कर्मचारियों को आवश्यक सुधार कराए जाने का निर्देश दिया गया,साथ ही अस्पताल में नई सुविधाओं का विस्तार करने का निर्देश दिया गया गौरतलब है कि नगर पंचायत भटगांव क्षेत्र में कोविड-19 का संक्रमण बहुत अधिक बढ़ रहा है संक्रमण से बचा है कि नगर पंचायत भटगांव द्वारा परिषद के सभी सदस्यों के साथ संक्रमण से बचाव के उपाय किए जा रहे हैं नगर पंचायत भटगांव द्वारा सामुदायिक भवन स्टेट बैंक के बगल में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है जिससे नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ टीकाकरण का लाभ मिल सके इस संबंध में अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता से चर्चा किया गया उनके द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत क्षेत्र के नागरिकों को संक्रमण से बचाव हेतु नगर पंचायत भटगांव द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने नागरिकों से अपील की कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करें टीकाकरण कराया जाए नगर के व्यक्ति जो पॉजिटिव है उनको होम आइसोलेशन किया गया है उनको होम में रहने का आग्रह किया है कि घर से बाहर ना निकले संक्रमण को रोकने हेतु शासन के नियमों का पालन करें होम आइसोलेशन वाले व्यक्ति को घर से बाहर नहीं निकालने हेतु निवेदन किया गया है सभी नागरिकों से कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करें मार्क्स लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें निरीक्षण के समय वरिस्ठ कांग्रेसी संजय सिंह, पार्षद सुखदेव राजवाड़े, पार्षद अभिषेक प्रिंस श्रीवास्तव,ताहिर रजा,बजरंगी सिंह, संजय सिंह,गणेश राजवाड़े,राजन खान,सेट्ठी जी, डॉ महेष्वर सिंह,राम प्रताप राजवाड़े ,तहसीलदार माधुरी मरकाम,पटवारी,विवेक पटेल,नगर पंचायत भटगांव के सीएमओ प्रवीण उपाध्याय उप अभियंता नीतीश कुमार लेखपाल प्रशांत ,अजय कुमार, दिलीप कुमार, गौतम, संजय सिंह, राधेश्याम, और अन्य उपस्थिति रहे
Tags
Share to other apps