अधिकारियों से की शिकायत लेकिन कुछ नहीं हुआ – युवती -
दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती ने बताया की इस मामले में मैने पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के साथ डीजीपी कार्यालय में भी शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही आरोपी के खिलाफ नहीं हुई साथ ही अभी तक थाना प्रभारी के खिलाफ आरोप भी दर्ज नहीं हुआ है ।
युवती बोली : “मामला दर्ज नहीं हुआ तो आत्महत्या कर लुंगी” -
थाना प्रभारी पर आरोप लगाने वाली युवती ने कहा कि मैं अब शिकायत करते – करते थक गई हूं ,अगर मुझे न्याय नहीं मिलता है तो आने वाले दिनों में मैं आत्महत्या कर लुंगी और इसका जिम्मेदार थाना प्रभारी और पुलिस के अधिकारी होंगे ।
युवती बोली : हमेशा डराता धमकाता था थाना प्रभारी -
दुष्कर्म का आरोप लगाने वालीं युवती ने कहा कि थाना प्रभारी हमेशा मुझे डराता और धमकाता था । युवती ने कहा की थाना प्रभारी मुझे हमेशा जान से मारने की धमकी देता था और कहता था कि मैं पुलिस अधिकारी हु तुम मेरा कुछ नहीं कर सकते, इधर उधर करेगी तो जान से मरवा दूंगा । युवती ने बताया कि थाना प्रभारी ने डरा धमकाकर अपने पास ही रखा और कहीं कुछ भी बोलने से मना करते रहा ।
एसपी बोले : कोई भी रहे कार्यवाही होगी :
बलौदाबाजार जिले के एसपी आई.के.एलेसेला से जब इस बारे में मीडिया ने बात की तो एसपी ने कहा मामला मेरे संज्ञान में है और इस पर जांच चल रहीं है अगर ऐसा कुछ है तो थाना प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगा । एसपी ने कहा कि हमारा काम लोगों को न्याय दिलाने का है और हम किसी को भी बक्श नहीं सकते।