छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी आदेश अनुसार परीक्षा के सन्दर्भ में निम्न निर्णय लिए गए -
1. परीक्षा को निर्धारित केंद्रों से उनके द्वारा चुने गए विषयों के प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं दिनांक 01 जून से 05 जून तक वितरित की जाएगी।
2. परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने बाद 05 दिन के समय सीमा के भीतर सम्बंधित परीक्षा केंद्र करेगा।
3. समय सीमा में उत्तर पुस्तिका जमा नहीं करने पर छात्र अनुपस्थित माना जायेगा। अवकाश के दिन भी सम्बंधित परीक्षा केंद्र खुले रहेंगे।
4. परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका स्वयं लिखेगा। उत्तर पुस्तिका के प्रथम पेज पर रोलनंबर , विषय, कक्षा सहित सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करना अनिवार्य होगा।
5. उत्तर पुस्तिका जमा करते समय परीक्षार्थी को उपस्थिति पत्रक में हस्ताक्षर करना अनिवार्य होगा।
6. सभी उत्तर पुस्तिका को परीक्षा केंद्र में जमा करना अनिवार्य होगा।
7. परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका स्वयं जमा करेंगे। डाक के माध्यम से स्वीकार्य नहीं होगा।
9. परीक्षार्थी प्रश्न पत्र लेते एवं उत्तर पुस्तिका जमा करते समय कोरोना गाइडलाइन का पालन करेगा।