ट्राईबलों को अपनी सामुदायिक आर्थिक सत्ता की स्थापना के लिए T2 अर्थात् Trading & Technology के क्षेत्र में काम करना होगा - डाॅ. नारवेन कासव टेकाम...

ट्राईबलों को अपनी सामुदायिक आर्थिक सत्ता की स्थापना के लिए T2 अर्थात् Trading & Technology के क्षेत्र में काम करना होगा - डाॅ. नारवेन कासव टेकाम...

@सरगुजा//शशि रंजन सिंह।।
कल दिनांक 23/05/2021 को राष्ट्रीय स्तर का आर्थिक वेबीनार आयोजित किया गया। यह वेबीनार सुरगुजा कोट द्वारा संचालित आर्थिक वेबीनार का 193 वाँ कड़ी था। 

इस वेबीनार में पारंपरिक आदिवासी महासभा कोट सुरगुजा के आर्थिक मेगाप्लान को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने के संबंध में राष्ट्रीय चर्चा के रूप में आयोजित किया गया। इस वेबीनार में दर्जनों राज्यों के समाज प्रमुखों की उपस्थिति रही , साथ में सुरगुजा कोट के समाज प्रमुखों की भी भारी संख्या में उपस्थिति रही। 
इसमें कर्नाटक से प्रो. के . एम. मैत्री जी, झारखंड से मुकवान विजय कुजूर जी , मंजस तिर्की जी,  छिंदवाड़ा से देवीरावेन भलावी जी, बस्तर से प्रमोद मरावी जी, बालोद से हेमलाल मंडावी जी, कोरबा से रामनंदन सिंह पावले जी, सुरगुजा से जीवन सांडिल्य जी, कोरिया (बैकुंठपुर) से राजेन्द्र पावले जी आदि नें विचार रखे। 
To Top