यूनिवर्सिटी के हम आभारी हैं को उन्होंने छात्र (Student) हित में इतने कदम उठाए - शुभम देवांगन...

यूनिवर्सिटी के हम आभारी हैं को उन्होंने छात्र (Student) हित में इतने कदम उठाए - शुभम देवांगन...

@राजनांदगाव//CNB Live News।।
पर मैं एक विनम्र अनुरोध करना चाहता हूं कि जैसे अभी सभी छात्रों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी जा रही है, वैसी कई और मुश्किलें छात्रों को देखनी पढ़ती हैं जिसकी भनक महाविद्यालय को नहीं होती है, कृपया जो भी कदम महाविद्यालय उठाती है उसका निरक्षण होना चाहिए, इस कोरॉना महामारी में विद्यार्थी पहले ही कई समस्याओं से जूंझ रहे हैं,

जैसे की हम सभी को पता है की दुर्ग युनिवर्सिटी द्वारा माहोल ठंडा करने हेतु पिछले कुछ दिनों यह पपेरबाजी करवाई गई थी की 15 मई तक सभी विद्यार्थीयों के हित में टाइमटेबल प्रेषित कर दिया जाएगा, परंतु अभी तक इसकी कोई खबर नहीं है, 

कृपया बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ ना करें ना किसी को करने दे,जैसा बोलते हैं वैसा ही करने का प्रयास करे, महाविद्यालय से हम विद्यार्थियों को बहुत उम्मीद होती है कृपया उसे तोड़े ना एवम् उसे बनाए रखने के लिए विद्यार्थियों की बात की सुनवाई करें।

आशा करता हूं की दुर्ग महाविद्यालय द्वारा इस विषय पर जल्द से जल्द ध्यान दिया जाएगा और सभी विषय के प्राइवेट एवम् रेगुलर विद्यार्थियों का टाइम टेबल जारी किया जाएगा।
To Top