सोसाइटी(Society)प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते... सड़े हुए भूसा की बदबू से ग्रामीण परेशान ,नहीं हो रहा कोई सफाई...-

सोसाइटी(Society)प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते... सड़े हुए भूसा की बदबू से ग्रामीण परेशान ,नहीं हो रहा कोई सफाई...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद // सीएनबी लाइव न्यूज़।।
खरीफ फसल की धान सुरक्षा के लिए प्रशासन के द्वारा सोसाइटी को राइस मिल भूसा प्रदान किया गया था। जहां मामला सामने आ रहे हैं बेलमांड की भूसा का इस्तेमाल करने के बाद उसे खुला में छोड़ दिया गया है। अभी लगातार बारिश होने के कारण भूसा में पानी पड़ने के कारण भूसा पूरी तरह से सड़ गया है। उस भूसा से बदबू इस तरह फैल रहे हैं की सोसाइटी के पीछे जितने भी परिवार रह रहे हैं। बदबू के कारण परिवार वाले परेशान एवं त्रस्त हो गए हैं। सोसाइटी प्रशासन को बार-बार अवगत कराने के बाद भी नहीं दे रहे हैं ध्यान बदबू के कारण परिवार वालों की तबीयत बिगड़ते जा रहा है और सोसाइटी प्रशासन इस बदबू का निराकरण में कोई उचित उपाय नहीं कर रहा है।
वहीं ग्रामीणों का शिकायत है की सोसाइटी प्रशासन को हम कुछ दिन पहले अवगत कराने के बाद भी परिवार वालों की स्वास्थ्य को ध्यान में नहीं रखते हुए आज तक सफाई नहीं करवाया गया है।
 ग्रामीणों ने सीएनबी लाइव न्यूज़ चैनल से बात कर अवगत कराया गया कि सोसाइटी प्रशासन को शिकायत करने के बाद भी आज तक नहीं किया गया सफाई।
To Top