टूलकिट पर कांग्रेसियों ने प्रदेश के अलग-अलग थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस पर राजनांदगांव भाजयुमो के अभिषेक सेन ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार (कांग्रेस) और उसका सिस्टम धृष्टराज समान अंधा हो गया है। लोकतांत्रिक मूल्य उनको ठीक से दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। कही कलेक्टर किसी राह चलते लोगों को थप्पड़ मार रहा है, कही पत्रकारों को पीटा जा रहा है।
राजनांदगांव भाजयुमो के अभिषेक सेन ने आगे कहा की विपक्ष पर एफआईआर और सिर्फ एफआईआर कांग्रेस सरकार ने पुलिस को कितने एफआईआर का लक्ष्य दिया है।
दरअसल, टूलकिट मामले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश के अलग-अलग थानों में स्थानीय कांग्रेस इकाई की ओर से एफआईआर दर्ज कराया गया है।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ प्रवक्ता संबित पात्रा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, महासचिव बीएल संतोष के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद पुलिस सक्रिय भी हो गई है, जिसमें बाकायदा नोटिस जारी कर निश्चित समय में पूछताछ के लिए उपलब्ध रहने के लिए ताकीद कर रही है।