गैंगरेप के बाद महिला को पोल में बांधने के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस (Police) वरना होगा आंदोलन - बंदना सिंह...

गैंगरेप के बाद महिला को पोल में बांधने के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस (Police) वरना होगा आंदोलन - बंदना सिंह...

@समस्तीपुर//CNB Live News।।
समस्तीपुर ज़िले के  विभूतिपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात्री घर से शौच के निकली महिला को पकड़कर सामूहिक दुष्कर्म के बाद नग्नावस्था में मरा समझकर पोल से बांधने की शर्मनाक घटना से मानवता के साथ जिलेवासी शर्मशार है।जल्द से जल्द घटना की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए नहीं तो महिला संगठन ऐपवा लाकडाउन में भी मजबूर होकर आंदोलन चलाएगी. इसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी। उक्त बातें चर्चित महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिलिध्यक्ष बंदना सिंह ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया।
              
उन्होंने कहा कि लाकडाउन में भी जिले में लट, हत्या, अपराध बढ़े हैं। महिलाओं पर अपराध में बेतहाशा वृद्धि हुई है। प्रतिदिन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से महिलाओं पर अपराध की खबरें आ रही हैं।बाबजूद इसके भाजपा- जदयू के नीतीश बाबू की सुशासन की सरकार की तथाकथित स्वच्छ प्रशासन चिर निद्रा में सोई हुई है।एक बोतल शराब सुनकर दौड़े- दौड़े घटना स्थल पर जाने वाली पुलिस को ब्लातकार,हत्या के आरोपियों को पकड़ने में महिनों लग जाता है। आरोपियों पर कड़ी कारबाई करने के बजाय उगाही कर एफआईआर में उसे बचाने का उपाय कर देती है. महिला संगठन इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
  
श्रीमती सिंह ने उक्त गैंगरेप के घटना की आरोपियों समेत महिलाओं पर जुल्म के अन्य सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में बंद करें अन्यथा महिला संगठन आंदोलन चलिये को बाध्य होगी।
To Top