@बलरामपुर//कमल चंद साहू।।
बलरामपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 343 पर दलधोवा घाट के पास हुए इस हादसे में ट्रक चालक को गंभीर चोट आई है जिसे जिला चिकित्सालय बलरामपुर में भर्ती कराया गया है। बीती रात ट्रक अंबिकापुर की तरफ से चावल लोड कर रामानुजगंज की ओर जा रहा था। तभी यह दलधोवा घाट उतरते वक्त अनियंत्रित हो गया और घाटी के नीचे पुल तोड़ते हुए खाई में गिर गया।
हादसा बड़ा हो सकता था। गंभीर चोट होने की वजह से चालक को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी लगते ही हाईवे पेट्रोलिंग वाहन की टीम मौके पर पहुंची हुई थी।