@सरगुजा//CNB Live News।।
आज कान्फीडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स सरगुजा के अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग क्रमांक 43 में धीमी गति से हो रहे निर्माण की शिकायत को लेकर राष्ट्रीय राज्यमार्ग के मुख्य कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन दिया जिसमे कहा गया है कि NH43 के अम्बिकापुर में भारत माता चौक से लेकर दरिमा मोड़ तक सड़क को एक ओर गढ्ढा करके छोड़ दिया गया है जिसके कारण उसमे पानी का जमाव हो रहा है और दुकानों को बंद करने की स्थिति आ गई है।
यदि इस मार्ग का निर्माण अतिशिघ्र नहीं किया गया तो दुकानें बंद हो जायेंगी। जिले की सबसे बड़ी थोक विक्रेताओं की दुकाने इसी मार्ग में है और यदि दुकाने बंद हो जायेंगी तो जिले में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित होगी जिससे आम उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
जिसके जवाब में कार्यपालक अभियंता श्री बी एस पटोरिया ने कैट को आश्वस्त किया है कि 12 जुन तक हम सड़क निर्माण को पुरा कर लेंगे। किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं होगी। लाकडाउन में डामर की आपूर्ति नही होने की वजह से उक्त सड़क निर्माण में बाधा आई है लेकिन अब डामर की आपूर्ति होने जा रही है इसलिए हम एक निश्चित समय सड़क निर्माण को पुरा कर लेंगे।