@दुर्ग//CNB Live News।।
"ब्राइट फ्यूचर एकेडेमी महाराजा चौक दुर्ग" के द्वारा इस वर्ष कोरोना काल मे बच्चों की परेशानियों को देखते हु ऑनलाइन फ्री डिजिटल क्लासेस प्रारम्भ किया जा रहा है,
कई बच्चों से बात करने पे पता चला कि ऑनलाइन क्लास में बोर्ड में लिखे हुवे चीजों को देखने में तथा अन्य कई दिक्कत होते है, इसलिए ब्राइट फ्यूचर एकेडेमी ने 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों को फ्री क्लासेज देने का निर्णय लिया है , जो कि 15 जून से प्रारम्भ होगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें :
मोबाइल नम्बर - 7869730517
(ब्राइट फ्यूचर एकेडेमी - महाराजा चौक दुर्ग)