बैखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालक‌ की गोली मारकर कर दी हत्या (Murder), कैश लूट आरोपी हुए फ़रार...

बैखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालक‌ की गोली मारकर कर दी हत्या (Murder), कैश लूट आरोपी हुए फ़रार...

@समस्तीपुर//CNB Live News।।
मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के सिवैसिंहपुर में बेखौफ बाईक सवार अपराधियों ने दिनदहारे सीएसपी संचालक को गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगते ही सीएसपी संचालक को चिंताजनक स्थित में अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी ले जाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि अपराधियों ने सीएसपी संचालक को सीने व पेट में तीन गोली मारकर उसका बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए। चर्चा है कि अपराधी शाहपुर पटोरी की तरफ से आए थे। बैग में कितनी राशि है इसकी जानकारी अबतक नहीं हुई है। वैसे स्थानीय स्तर पर बैग में डेढ़ लाख रूपए होने की चर्चा हो रही थी।‌ 

घटना की सूचना मिलते ही मोहिउद्दीनगर‌ थानाध्यक्ष आनंद कश्यप पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इधर पटोरी डीएसपी विजय‌ कुमार व थानाध्यक्ष पटोरी मुकेश कुमार भी घटना की सुचना मिलते ही अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी व घटनास्थल पर पहुंचे। इस घटना के बाद परिजन आक्रोशित होकर अस्पताल से मृतक का शव लेकर सिंवैसिंहपुर चौक पर लाश सड़क पर रखकर जाम कर दिया। मृतक की पहचान सिवैसिंहपुर निवासी मुन्ना चौधरी का 23 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश चौधरी के तौर पर हुई है, जो सिवैसिंहपुर में ही एसबीआई का सीएसपी संचालक का काम करता था। रोज की तरह ओमप्रकाश पैदल ही अपने घर के नजदीक अवस्थित सीएसपी कार्यालय जा रहा था। जिससे कुछ पहले ही एक बाइक के साथ खड़े  तीन अपराधियों ने गोली मार दिया व हाथ से बैग छीनकर फरार हो गया। 

मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष‌ आनंद कश्यप पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की सघन जांच में जुटे हैं। वहीं पहले हुए ऐसे मामलों में संलिप्त अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी तेज कर दी गई है।  इस संबंध में थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। बहरहाल पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।
To Top