Lakhanpur : जनपद उपाध्यक्ष नें लहपटरा और चांदो लेम्प्स समिति का किया औचक निरीक्षण...

Lakhanpur : जनपद उपाध्यक्ष नें लहपटरा और चांदो लेम्प्स समिति का किया औचक निरीक्षण...

@लखनपुर//सत्यम साहू।।
लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष ने लहपटरा और चांदो लेम्प्स समिति का निरीक्षण किया। किसानों को मिलने वाली खाद के बारे में समिति प्रभंधक और किसानों से बात चीत की, जनपद उपाध्यक्ष ने समिति प्रभंधक को निर्देश दिये कि सभी किसान  कोविड नियमों के गाईड लाइन के नियमों का पालन करते हुये खाद वितरण करे, और मास्क और साबुन अपने समिति में रखना सुनिश्चित करे। 

उन्होंने कहा किसानों को किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत न हो इसका पूरा ख्याल रखें। चांदो समिति में किसानों को खाद नही मिलने की स्थिति में उन्होंने तुरंत फोन के माध्यम से उच्च अधिकारियों से बात की और जल्द ही किसानों को खाद मिलने की बात का आश्वासन दिया। 


जनपद उपाध्यक्ष ने खाद बोरो को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में तौल कर बोरो की जांच भी करवाई। इस दौरान उनके साथ सिर कोटगा उपसरपंच सतेंद्र रॉय, मीडिया सेल कांग्रेस मक़सूद हुसैन, चांदो कपिल राजवाड़े उपस्थित रहे। चांदो के ग्राम सरपंच पति मोहरलाल के द्वारा बताया गया कि सोयदा में ट्रांसफार्मर पिछले दिनों खराब हो गयी है जिस पर जनपद उपाध्यक्ष ने तुरंत विधुत विभाग के अधिकारियों को फोन कर इसे सुधरवाने के लिए निर्देशित किया।

अपने बीच इस तरह जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव को पाकर किसान खुशी से अभिभूत हो उठे। लहपटरा समिति से प्रभंधक संजय राजवाड़े,प्रदीप सोनी, चांदो समिति प्रभंधक रुदन राजवाड़े, मिकेश ठाकुर, जैनेंद्र राजवाड़े, धर्मपाल सहित ग्राम के किसान उपस्थित रहे।
To Top