@अंबिकापुर//CNB Live News।।
आज दिनांक 29 मई 2021 को स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर सरगुजा जिले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं के सर्वप्रथम जनता कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष दानिश रफीक के निवास पर स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी की आत्मा की शांति के लिए मौन व्रत रखा गया इसके पश्चात जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे सरगुजा के द्वारा जिला चिकित्सालय अंबिकापुर में मरीजों को फल वितरण किया गया साथ ही साथ छात्र संगठन के संभागीय अध्यक्ष रचित मिश्रा के द्वारा गरीबों के बीच जाकर फलों का वितरण भी किया गया इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष दानिश रफीक ने स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी को याद करते हुए बताया कि अजीत जोगी जी छत्तीसगढ़ की जनता को लेकर हमेशा से ही चिंतित रहे हैं छत्तीसगढ़िया बाद का चलन स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी ने ही दिया था।
छत्तीसगढ़ की स्थापना व विकास में अजीत जोगी जी के द्वारा लिए गए निर्णय मील का पत्थर साबित हुए हैं साथ ही साथ उनके द्वारा बनाई गई पार्टी को हम सभी कार्यकर्ता मिलकर और मजबूत बनाएंगे ,इस अवसर पर सरगुजा जिला अध्यक्ष देवेश प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरगुजा के एक-एक कार्यकर्ता के अंदर अजीत जोगी बसे हुए अजीत जोगी जी का इतना प्यार हमेशा से सरगुजा के लोगों के लिए बना था हम सभी को एकजुट होकर अपनी पार्टी को अजीत जोगी जी की मंशा अनुरूप चलाना है।
कोविड प्रोटोकॉल के तहत ज्यादा लोगों ने इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं की, संभाग के अन्य जिलों में एवं कार्यकर्ताओं ने अपने घर में रहकर आदरणीय अजीत जोगी जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है सरगुजा जिले के आज के कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष दानिश रफीक के साथ जिला अध्यक्ष देवेश प्रताप सिंह संभागीय अध्यक्ष छात्र संगठन रचित मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे नीरज पांडे अजहर खान ,तहसीन अकरम रणवीर सिंह संभागीय प्रवक्ता राजन सिन्हा उपस्थित थे।