@उत्तरप्रदेश// CNB LIVE NEWS।।
बीजपुर/सोनभद्र :- स्थानीय मीडिया में ओवरलोडिंग से लगने वाले जाम व गड्ढो में तब्दील हो रही सड़कों से सम्बंधित खबरें प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद हरकत में आये जिला प्रशासन के निर्देश पर खनन विभाग सोनभद्र व प्रभारी निरीक्षक थाना बीजपुर की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार को ओवरलोडिंग बालू लदी ट्रकों की चेकिंग अभियान के दौरान बीजपुर,डोड़हर तिराहा से तीन अदद ट्रकों वाहन संख्या-UP54T 9643,वाहन संख्या-UP54T 9641,वाहन संख्या-UP53ET 1522 को ओवरलोड बालू लादकर अवैध परिवहन करते हुये पाया गया। उक्त तीनों ट्रकों को खनन विभाग द्वारा सीज कर व आवश्यक कार्यवाही कर सुरक्षार्थ थाना बीजपुर में खड़ा करा दिया गया।कार्यवाई के दौरान ट्रक चालक अपने-अपने वाहनों को जहां तहां खड़े करके रफूचक्कर हो गए।जांच टीम में जिला खनन अधिकारी जी.के.दत्ता के साथ प्रभारी निरीक्षक बीजपुर मय फोर्स शामिल रहे।
प्रभारी निरीक्षक बीजपुर देवतानंद सिंह ने ट्रक चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य मे यदि कोई ट्रक चालक ओवरलोड बालू ले जाते पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस कार्यवाई से ट्रक संचालकों में हड़कंप मच गया है।