@नई दिल्ली(वेब डेस्क)//CNB Live News।।
इन दिनों सोशल मीडिया में तरह-तरह के वीडियो शेयर किया जा रहा है। जिसमें कई लोग मस्ती से भरा वीडियो शेयर रहे है तो वहीं कई लोग स्टंट का भी वीडियो शेयर कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक लड़के का स्टंट (Boy stunt)करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
लड़का बीच सड़क पर ट्रक के टायर के ऊपर चढ़कर अपने पैरों से टायर को चला रहा था। इतना ही नहीं वो आगे जाकर पैरों के सहारे टायर को पीछे भी खींच रहा था। आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer)रुपिन शर्मा (Rupin Sharma)भी देखकर मुरीद हो गए। उन्होंने वीडियो शेयर (Video share)करते हुए मजेदार रिएक्शन दिया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर काफी गाड़ियां चल रही हैं और लड़का सड़क किनारे टायर लेकर खड़ा था। वो टायर को सड़क पर लाता है और उसके ऊपर खड़ा हो जाता है और पैरों के जरिए आगे चलाने लगता है। आगे जाने के बाद वो फिर पीछे लौटने लगा।
आईपीएस ऑफिसर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘बंदे में टैलेंट तो है, हिम्मत भी…’