कांग्रेस (INC) ओछी राजनीति चमकाने के लिए जनता के बीच भ्रम पैदा कर देती है - डोमेन्द्र साहू...

कांग्रेस (INC) ओछी राजनीति चमकाने के लिए जनता के बीच भ्रम पैदा कर देती है - डोमेन्द्र साहू...

@छत्तीसगढ़//CNB Live News।।
काँग्रेस का देश मे झूठी बातें, अफवाह फैला कर लोगों को गुमराह करने की हमेशा से मानसिकता रही है, वो लगातार अपनी ओछी राजनीति चमकाने के लिए जनता के बीच भ्रम पैदा कर देते है। उक्त बातों को कहते हुए भाजयुमो नेता डोमेन्द्र साहू ने कहा जब देश में कोविड-19 अपने पैर पसार रहे थे, तभी महामारी को नियंत्रण मे लाने प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश में लॉकडाउन ले कर आया और गरीबों को अनाज, गैस, रूपये प्रदान किया था, जिसकी प्रशंसा पूरे विश्व ने किया।

परंतु देश का विपक्ष काँग्रेस ने लॉकडाउन का पुरजोर विरोध कर देश मे झुठी भ्रम पैदा लोगो के बीच गुमराह पैदा किया और आज खुद काँग्रेस शासित राज्य के मुख्यमंत्री पहले लॉकडाउन लगा राह है और जनता को अपने स्थिति मे छोड़ दिए है।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जब देश के वैज्ञानिकों ने महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए सफल सुरक्षित वैक्सीन लेकर आया तो यही काँग्रेस ने वैक्सीन को लेकर तरह तरह की अफवाह फैलाये। वैक्सीनेशन पर लोगों को गुमराह किया। किसी ने कहा कि ये मोदी वैक्सीन है, हम नहीं लगवायेंगे। वैक्सीन सुरक्षित नही है। भिन्न भिन्न प्रकार के झूठी भ्रम पैदा कर जनता को गुमराह कर दिया है और आज काँग्रेस के लोगों प्रोटोकॉल तोड़ खुद वैक्सीन लगवा बड़े बड़े पोस्टर अखबार कर रहे है।
To Top