एक्ट्रेस ने पूर्व मंत्री पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, दर्ज कराई FIR...

एक्ट्रेस ने पूर्व मंत्री पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, दर्ज कराई FIR...


तमिलनाडु में पूर्व मंत्री और अन्नाद्रमुक (AIADMK) पार्टी के नेता मणिकनंदन के खिलाफ रेप समेत आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ ये केस चेन्नई के महिला थाने में एक तमिल एक्ट्रेस की शिकायत पर दर्ज किया गया है। 

एक्ट्रेस ने पूर्व मंत्री पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. तमिल एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि मणिकनंदन ने शादी का झांसा देकर उनका यौन शोषण किया. इतना ही नहीं, जब वो गर्भवती हो गईं तो पूर्व मंत्री ने उनकी मर्जी के खिलाफ उनका अबॉर्शन करवा दिया. एक्ट्रेस का आरोप है कि मणिकनंदन उनके साथ पिछले 5 साल से शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहे थे। 


एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि गर्भवती होने पर मणिकनंदन ने उसे अबॉर्शन कराने को मजबूर किया. उनका आरोप है कि उनके साथ रिलेशन में रहते वो तीन बार गर्भवती हुईं और हर बार मणिकनंदन ने उनकी मर्जी के खिलाफ एबॉर्शन करवा दिया।


उन्होंने आरोप लगाया कि मणिकनंदन शादी के बाद बच्चा करने की बात कहा करते थे. उन्होंने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि मणिकनंदन उन पर देश छोड़ने का दबाव बना रहे थे और ऐसा नहीं करने पर सोशल मीडिया पर उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर करने की धमकी दे रहे थे। 

एक्ट्रेस का आरोप है कि मणिकनंदन ने उनके परिवार को भी धमकाया था. एक्ट्रेस की शिकायत पर मणिकनंदन के खिलाफ रेप समेत आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा- 417, 376, 313, 323, 506(I) और 67A के तहत मामला दर्ज किया गया है।
To Top