@छत्तीसगढ़// सीएनबी लाइव न्यूज़।।
हाल ही मे यूटूब पर रिलीज हुआ फिल्म इंतज़ार जो की सृष्टि फिल्म प्रोडक्शन मे डला हुआ है। यह फिल्म कुल 52 मिनट का है, जो की बहुत कम संसाधन के साथ फिल्माया गया है। सृष्टि फिल्म प्रोडक्शन एक नया चैनल है, सिसके बहुत कम सब्सक्राइबर और व्यूवर है, इस लिए बहुत कम व्यू बटोर पाए है।
फिल्म का शूटिंग स्थल टिमन भौना, करतला जो की कोरबा जिला के अंतर्गत आता है।
फिल्म के निर्देश, राइटर, श्याम पटेल है जो की कोरबा चचिया से है, इन्होंने इंतज़ार फिल्म बना कर यह साबित कर दिया की कम संसाधन और कम बजट मे भी एक अच्छी फिल्म बनाया जा सकता है।
उसका यह फिल्म साक्षी है।
श्याम पटेल का कहना है, फिल्म थेटर या सिनेमाघर पर रिलीज इस लिए नही कराया गया क्योंकि 52 मिनट का ही था, और फिल्म दर्शल यूट्यूब पर ही रिलीज करने और खुद को परखने के लिए बनाया गया था।
और उनका कहना यह भी है, कुछ मिस्टेक भी हुए है, जो आपको फिल्म मे देखने को मिलेगा।।
पर यह कहानी यूट्यूब पर डालने के बाद दर्शको का कहना है, जिसका स्टोरी संस्पेंस भरा और लॉजिकल, हटके है।
इस फिल्म मे आपको नये चेहरे नज़र आयेंगे। नायक, नाइका के रूप मे, शिव कुमार, यामिनी मर्काम, विलेन - शौर्य ठाकुर, तो कॉमेडी करते खुद श्याम पटेल, राजू श्रीवास नज़र आयेंगे, वही फिल्म में नरेश साहू, रूपेश साहू, सोनिया सिदार, निराज मिश्रा, दीप माला मिश्रा, रमेश दीवान, रामायण सिंग, माही राठिया, घनश्याम निषाद, बहादुर लोहार, फिल्म मे अपनी छाप छोड़ते नज़र आयेंगे।
फिल्म मे और कुछ दर्शक को बंध कर रखता है तो बच्चों का कैरेक्टर जिसे, भागवत महंत, खुशी महंत, प्रिंसि महंत, मनास दास, दीपक कुमार आदि जिन्होंने कभी कैमरा देखा नही था, उनसे निर्देशक ने अभिनय कराया है।
ये सारे छत्तीसगढ़ के अलग अलग जगहो से है, तो वही फिल्म का संपादन, एडिटिंग, अग्निनवरत्न के द्वारा किया गया है, म्यूजिक टेक डिजिटल रेकार्डिंग स्टूडियो चितापाली भइस्मा में विक्की रंगारी के दिशा निर्देश मे हुआ है, जिसमे म्यूजिक कुशल दास महंत, खिन्टी यादव, जीतू रंगारी ने ढोलक, तबला, पेड, मे साथ दिया है। और गीत संगीत को आवाज़ दुर्गेश यादव, ज्योति राठिया ने अपने सुर से सजाया है, जिसका एक गीत मोर माया ल लोगो को काफी पसंद आ रहा है। जिसके प्रोड्यूसर सृष्टि फिल्म प्रोडक्शन एवं अन्य है।
इंतज़ार फिल्म को देखने के लिए, आप यूट्यूब चैनल पर सृष्टि फ़िल्म प्रोडक्शन या इंतज़ार छत्तीसगढी फिल्म सर्च कर देख सकते हो।
अयेसे ही रोचक कहानियों के लिए श्याम पटेल से संपर्क कर सकते है, उन्होंने बताया है की उनके पास कम बजट मे अच्छी फिल्म बनने लायक ढेर सारी कनिया है, जिसे आप पर्दे पर देखना पसंद करना चाहेंगे।