लाचार जिला प्रशासन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ छात्र युवा मंच का धरना प्रदर्शन : (CYM)

लाचार जिला प्रशासन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ छात्र युवा मंच का धरना प्रदर्शन : (CYM)

PIYUSH SAHU (BALOD)
@छत्तीसगढ़//सीएनबी लाइव न्यूज़।।

"रविवार को अपने अपने घर के बाहर पूछेंगे सवाल।"

वैश्विक महामारी कोरोना के लड़ाई में विफल, गैरजिम्मेदारी जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य अधिकारी से जिला के बिगड़ते हालात को लेकर छात्र युवा मंच परिवार जिला प्रशासन व स्वास्थ्य अधिकारी से घर पर बैठकर पूछेंगे सवाल।

         क्या जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना के तीसरी लहर से अवगत है। क्या वो तीसरी लहर से लड़ने के लिए पैर मजबूत कर लिया है क्या जिले में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है क्या पर्याप्त मात्रा में दवाई की व्यवस्था कर चुकी है। क्या पर्याप्त मात्रा में कोविड 19 से निपटने के लिए बेड उपलब्ध है। कोरोना के तीसरी लहर से जंग जितने के लिए पहले से कोई पूर्वानुमान कार्ययोजना तैयार किया गया है। इन सभी विषयों को लेकर घर पर ही सवाल किया जाएगा।

     छात्र युवा मंच के संजोयक नागेश यदु जिला कलेक्टर से सवाल किया है कि क्या रेमदिशिविर इंजेक्शन की काला बाजारी को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाया है व रेमडेशिविर इंजेक्शन की पर्याप्त मात्रा में भंडारण किया जा चुका है।

 छात्र युवा मंच के प्रदेश प्रमुख दीपक देवांगन ने सवाल किया है कि क्या निजी हॉस्पिटल में कोरोना मरीजो से जो अन्धाधुन्ध लूट मची है उस पर अंकुश लगाया जाएगा। निजी हॉस्पिटल जो कोरोना मरीज को अपना ATM मशीन समझ रहे है उस पर कोई कार्यवाही किया जाएगा। क्या निजी हॉस्पिटल में कोरोना के इलाज के लिए एक निर्धारित शुल्क निश्चित किया गया है। क्या नियम का पालन नही करने पर इन निजी हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द किया जायेगा।

     छात्र युवा मंच के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान जंघेल ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी से पूछना चाहता है कि क्या हॉस्पिटल में हेल्थ वर्करो, डॉक्टरों, नर्सो की पर्याप्तता है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी जी कोरोना से दम तोड़ने वाले आपके नज़र में एक आंकड़ा होगा किंतु ववो अपने परिवार के लिए जीने का एक सहारा है। किसी पिता तो किसी की पत्नी, किसी का बेटा/बेटी है जीने का एक सहारा है।

     प्रदेश महामंत्री अगेश्वर वर्मा ने सभी सामाजिक संस्था, राजनीतिक पार्टी, छात्र संगठन से ये आग्रह किया है कि कोरोना के विकट परिस्थिति में हम सभी एक जुट होकर इस कोरोना रूपी राक्षस को हराने के लिए कार्य करे वर्तमान समय राजनैतिक श्रेय लेने का दौर नही है बल्कि मानव जीवन बचाने का दौर है।
To Top