@बलरामपुर//कमल चन्द साहू।।
कोरोना वायरस के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए कलेक्टर श्याम धावड़े ने झारखण्ड सीमा से लगे कन्हर चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चेकपोस्ट पर कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों, तैनात सुरक्षाकर्मियों की हौसला आफजाई की तथा कोरोना संक्रमण से बचाव का पालन करते हुए कार्य करने को कहा। उन्होंने चेकपोस्ट में कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे पंजी का अवलोकन किया तथा नियमित रूप से पंजी संधारण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने तैनात सुरक्षा कर्मियों से गुजरने वाले वाहनों में बैठे लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने तथा अनावश्यक आवागमन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नितेश कुमार गौतम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दीपक एक्का सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।