@सूरजपुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
जैसे कि आप सभी देशवासी जानते हैं कि कोरोना वायरस के बढ़ते महामारी मृत्यु दर को देखते हुए सभी राज्य सरकारों ने कुछ समय के लिए कर्फ्यू व लाकडाउन लगा दिया है! जिस कारण गरीब लोंगो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, आजाद सेवा संघ सूरजपुर कार्यकारी जिलाध्यक्ष उत्तम यादव नें कहा की मैं आप सभी देश भक्तों से कहना चाहता हूँ कि हमे एक दूसरे मे कमी ना निकालते हुए जाती धर्म से ऊपर उठकर सबकी मदद करनी चाहिए और हमे ये देखना होगा कि हमारे आस-पास कोई बुजुर्ग अकेला तो नई रह रहा है, उसे किसी प्रकार की मदद की तो जरूरत नहीं है और हमारे आसपास कोई गरीब परिवार तो नई रह रहा है, और वह किस हालत में रह रहा है खाने पीने दवाई आदि किसी चीज़ की कोई कमी तो नहीं है साथ साथ खासकर मध्यम वर्ग के परिवार का भी ध्यान रखना है।
अमीर लोंगो के पास पूंजी है किन्तु मध्यम वर्ग ना मांग सकता है और न किसी से कह सकता है! हमारी टीम रात दिन हर सम्भवतः मदद दे रही है मैं उत्तम यादव कार्यकारी जिलाध्यक्ष अपने प्यारे देशवासियों से कहना चाहूँगा कि एक दूसरे कि कमी ना निकालते हुए जाती धर्म से ऊपर उठकर हमे सभी देशवासी लोंगो की ज्यादा से ज्यादा मदद करना है! यही नेक काम हमारी आपकी पहचान है और यही हमारे देश की शान है।