@सूरजपुर//धीरज सिंह।।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री और सरगुज़ा सांसद रेणुका सिंह लगातार लोगों की मदद करने में लगी हुई हैं। लोगों को राशन उपलब्ध कराना हो या स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया करानी हो, मंत्री रेणुका सिंह क्षेत्र के लोगों की मदद करने पीछे नही हट रहीं है। इसी बीच मंगलवार को रेणुका सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र के तीनों ज़िले के लिए हेल्प लाइन नम्बर जारी करते हुए मुहिम की शुरुआत की है जिसका नाम है कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में रेणुका सिंह आपके साथ हैं।
जिसमें मंत्री रेणुका ने तीनों ज़िले के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किया है जिसमें फ़ोन करके संसदीय क्षेत्र के लोग किसी भी प्रकार की जानकारी/सहायता ले सकते हैं। मंत्री रेणुका सिंह का कहना है कि कोरोना की इस लड़ाई में वो जनता के साथ खड़ी हैं।उन्होंने लोगों से पारी आने पर टीका लगवाने, मास्क लगाकर बाहर निकलने, बेवजह बाहर नही निकलने व लगातार हाथ धोते रहने की अपील की है।
मंत्री रेणुका ने बताया कि जिला-
बलरामपुर- रामानुजगंज के लिए रमन अग्रवाल ( सांसद प्रतिनिधि)
मो. 84352 20220,
ओमप्रकाश सोनी (सांसद प्रतिनिधि)
मो. 94242 56891,
मुकेश गुप्ता ( सांसद प्रतिनिधि)
मो. 87700 44741
जिला- सूरजपुर के लिए-
शशिकांत गर्ग ( सांसद प्रतिनिधि)
मो. 98267 74095,
विजय राजवाड़े ( सांसद प्रतिनिधि)
मो. 83196 03198,
राजेश तिवारी ( सांसद प्रतिनिधि)
मो. 94242 69000
व सरगुज़ा ज़िले के लिए-
वेदांत तिवारी ( सांसद प्रतिनिधि)
मो. 70007 51698,
शानू कश्यप ( सांसद प्रतिनिधि)
मो. 9575192551
को प्रतिनिधि बनाया है।