कोरोना (Corona) संक्रमित हुए डाटा एंट्री ऑपरेटर विनोद कुशवाहा की मौत से वाड्रफनगर में पसरा मातम... जनपद पंचायत में थे पदस्थ...

कोरोना (Corona) संक्रमित हुए डाटा एंट्री ऑपरेटर विनोद कुशवाहा की मौत से वाड्रफनगर में पसरा मातम... जनपद पंचायत में थे पदस्थ...

@हरिगांवां//कमल चंद साहू।।
जनपद पंचायत वाड्रफनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरीगांवां निवासी विनोद कुमार कुशवाहा (35) आज तड़के सुबह कोरोना की जंग हार गए, विनोद कुमार कुशवाहा वाड्रफनगर जनपद पंचायत में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। इनकी इस उम्र में जीवन समाप्त हो जाना काफी दुखद का समाचार है।

वाड्रफनगर जनपद पंचायत में कार्यरत समस्त स्टाफ में शोक व्याप्त है, करीबी दोस्तों नें सोशल मीडिया में शोक संदेश शेयर करते हुए यह कहा है कि "विनोद भाई का इस उम्र में जाना हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है।"
विडंबना की बात तो यह है कि कल ही इनकी बड़ी बहन की भी इस महामारी से मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार किया गया था, वहीं आज इनकी मृत्यु समस्त परिवार को बुरी तरह झकझोर दिया है। 

जहां इस वैश्विक महामारी कोरोना से मृत्यु हो रही है जिससे समूचा गांव शोकाकुल है इसके साथ ही साथ समूचा आसपास के क्षेत्रों में भी इस वैश्विक महामारी कोरोना के कारण काफी भय भी व्याप्त हो गया है कि क्या ऐसे ही लोगों की मौत होती रहेगी?
To Top