छात्रा युवा मंच नें मुख्यमंत्री (CM) व स्वास्थ्य मंत्री से शासकीय सुविधाओं को बेहतर करनें करी मांग...

छात्रा युवा मंच नें मुख्यमंत्री (CM) व स्वास्थ्य मंत्री से शासकीय सुविधाओं को बेहतर करनें करी मांग...

@रायपुर//अविनाश यादव।।
छत्तीसगढ़ प्रदेश की लचर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की मांग को लेकर छात्र युवा मंच नें मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से प्रार्थना करते हुए, कहा की कोरोना के दूसरे लहर नें जिले सहित प्रदेश के स्वास्थ्य सुविधाओं की लचर व्यवस्था की पोल खोल दी है,कोरोना संक्रमित मरीजों को समय पर बेड , आक्सीजन , रेमडेशिविर , वेंटिलेटर व सही डॉक्टरी सलाह न मिल पानें के कारण अनेकों व्यक्ति समय से पहले काल के ग्रास बन गए हैं।

देश में जल्द ही कोरोना का तीसरा लहर आने की बात कही जा रही है जो की कोरोना के प्रथम व द्वितीय लहर से भी अधिक खतरनाक होगी, प्रदेश सरकार आने वाली तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए शासकीय चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर करें इस मांग को लेकर छात्र युवा मंच परिवार द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से निवेदन करते हुए शासकीय चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर करनें कहा गया। जिससे अगर भविष्य में कोरोना का विकराल रूप प्रदेश में क़हर बरसाए तो किसी भी मरीज की बेड , आक्सीजन , रेमडेशिविर व उपचार के आभाव में मौत ना हो।


इस ख़बर को यू ट्यूब विडियो पर देखें यहाँ 👇:


प्रदेश सरकार जब शराब की ऑनलाइन सुविधा दे सकती है तो रेमडेशिविर इंजेक्शन की काला बाजारी रोकने इंजेक्शन को भी ऑनलाइन किया जा सकता है जिससे जरूरतमंद मरीजो को सही मूल्य व सही समय पर इंजेक्शन प्राप्त हो सके। 
To Top