@रायपुर//पीयूष साहू।।
जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के महामंत्री एवं साहू समाज व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री चूड़ामणि साहू के ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर अतिआवश्यक उद्योगों को छोड़कर सभी गैर आवश्यक उद्योगों को बंद रखने की मांग की साथ ही गैर-आवश्यक उद्योगों की ऑक्सीजन आपूर्ति पर रोक लगाकर केवल मेडिकल चिकित्सीय ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाई जाने की मांग की ।उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन के औद्योगिक उपयोग पर से रोक लगाने से शत- प्रतिशत आक्सीजन की मेडिकल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकती है उन्होंने कहा कि कही-कही ऑक्सीजन की अभी भी कमी बनी हुई है श्री साहू ने विशेषज्ञों एवं मीडिया रिपोर्ट के हवाले कहा कि 15 मई तक संक्रमण की दर ज्यादा रहने की संभावना बताई जा रही है अगर उद्योगों को कम से कम 15 मई तक बंद भी रखा जाता है तो वहां उपयोग होने वाले ऑक्सीजन का उपयोग हॉस्पिटल चिकत्सकिय में लाया जा सकता है साथ ही उद्योगों को बंद रखने से औद्योगिक इलाके के गांव- गांव में हो रहे संक्रमण में नियंत्रण पाया जा सकता है उन्होंने कहा कि उद्योगों के अनलॉक से शहर के बजाए औद्योगिक इलाकों के गांवै में संक्रमण तेजी से फैला हुआ है क्योंकि उद्योगों में कई राज्य के लोग कार्य करते हैं । साथ ही वर्किंग प्लेस में फिजिकल डिस्टेंस का पालन करना मुश्किल होता है।